Burn Alive : जिंदा जला युवक, दुर्घटना या आत्महत्या…? पुलिस कर रही है जांच

Burn Alive
रायपुर/नवप्रदेश। Burn Alive : रायपुर के टिकरापारा इलाके में गुरुवार की देर रात एक हादसे में युवक की जान चली गई। घर में आग लगने से युवक वहीं जिंदा जल गया। जब तक रेस्क्यू टीम पहुंचती उसकी मौत हो चुकी थी। ये घटना संजय नगर के मदीना चौक की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
टीकरापारा थाने के पुलिस की जांच में हादसे और खुदकुशी दोनों तरह की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि अब तक किसी नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंची है। जिस युवक की मौत हुई उसका नाम विरेंद्र पटेरिया है है। बताया गया है कि विरेंद्र अकेले ही मदीना चौक के पास एक छोटे से मकान में रहता था। घर में और कोई सदस्य नहीं रहता था। जांच टीम ने मौके का मुआयना किया तो पाया कि खाना पकाते वक्त युवक झुलस गया (Burn Alive) होगा।
पुलिस पिता से करेगी पूछताछ
पुलिस को पता चला है कि रायपुर में ही युवक का पिता राजकुमार अलग रहता है। उसे थाने पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पता चला है कि युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। वो बीमार रहता था। ऐसे में शक जाहिर किया जा रहा है कि खुद ही उसने आग (Burn Alive) लगाई होगी। घर में पूरा सामान जल चुका था, लपटें रात के वक्त मकान के बाहर दिखने लगीं तो स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। रात के करीब 12 बजे आग बुझाने का काम किया गया। टीम अंदर पहुंची तो यहां जल चुके युवक की लाश मिली थी।