Bumrah Five Wicket Eden : स्पिनरों की पिच पर बुमराह की बल्ले-बल्ले

Bumrah Five Wicket Eden

Bumrah Five Wicket Eden

भारतीय कोच गौतम गंभीर व कप्तान शुभमन गिल ईडन गार्डेंस में स्पिनरों के अनुकूल पिच चाहते थे। अंतत: वैसी पिच बनी भी। इसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने पूरी तैयारी के साथ चार-चार स्पिनरों—रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर व कुलदीप यादव—को मैदान में उतारा, लेकिन स्पिनरों की पिच पर पहले दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5/27) (Bumrah Five Wicket Eden 2025) ‘शो मैन’ बन गए।

उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रनों पर समेट दी, जो दोबारा वापसी के बाद मेहमान टीम का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट चटकाए। ईडन ने स्पिनरों को भी निराश नहीं किया। कुलदीप यादव ने दो तो अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया।

पहले दिन ईडन में कुल 11 विकेट गिरे। इससे पहले 2019 में बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में पहले दिन 13 विकेट गिरे थे। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 37 रन बना लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी से 122 रन पीछे है। केएल राहुल (13) और नाइट वाचमैन वाशिंगटन सुंदर (6) क्रीज पर हैं।

बूम…बूम…बुमराह

एक समय ऐसा लग रहा था कि एडेन मार्करम और रेयान रिकल्टन बड़ी साझेदारी करेंगे, लेकिन बुमराह ने दोनों को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया। बुमराह ने पहले स्पेल में दो, दूसरे में एक और तीसरे में फिर दो विकेट चटकाए (Bumrah Five Wicket Eden 2025)। उन्होंने 51वें टेस्ट में 16वीं बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं।

उन्होंने 152वीं बार बल्लेबाजों को बोल्ड कर रविचंद्रन अश्विन (151) को पीछे छोड़ा। कपिल देव (167) दूसरे और अनिल कुंबले (186) शीर्ष पर हैं। बुमराह ने भारत में 17 साल बाद किसी टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट लेने का श्रेय अपने नाम किया। ईडन में इससे पहले इशांत शर्मा ने 2019 में डे-नाइट टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।

अच्छा आरंभ, बुरा अंत

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जो पिच को देखते हुए सामान्य निर्णय था। मार्करम–रिकल्टन ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद पूरी पारी ढह गई (Bumrah Five Wicket Eden 2025)। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। पांच खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंचे। मार्करम ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।

बुमराह–तेंबा विवाद

टेस्ट शुरू होते ही एक नया विवाद भी पैदा हुआ। स्टंप माइक में कथित तौर पर बुमराह द्वारा दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा को ‘बौना’ कहने की आवाज सुनी गई (Bumrah Five Wicket Eden 2025)। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। मामला डीआरएस लेते समय पैड पर लगने वाली गेंद को लेकर शुरू हुआ था।

विराट नहीं, तो भीड़ नहीं

ईडन गार्डेंस में भीड़ हमेशा विराट कोहली के कारण बड़ी संख्या में आती है। लेकिन पहले दिन केवल 35,022 दर्शक ही पहुंचे। स्टेडियम की क्षमता 68,000 है। उम्मीद है दूसरे दिन सप्ताहांत और भारत की बल्लेबाजी के कारण भीड़ बढ़ेगी।

कुंबले ने घंटा बजाकर किया शुभारंभ

पहले दिन का खेल पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने घंटा बजाकर शुरू किया। लार्ड्स की तरह ईडन में भी अब यह परंपरा है। खराब रोशनी के चलते केवल 77 ओवर का ही खेल हो सका। कुल 196 रन बने और अंतिम ओवर फ्लडलाइट में खेलने पड़े। शाम 4.35 बजे अंपायरों ने खेल रोका।

You may have missed