Site icon Navpradesh

इस हफ्ते शेयर बाजार में बंपर कमाई का मौका, इन कंपनियों के आ रहे IPO

Bumper earning opportunity in the stock market this week, upcoming IPOs of these companies

नई दिल्ली। IPO: इस हफ्ते शेयर बाजार में बंपर कमाई करने का मौका मिलेगा। अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते आईपीओ में दो कंपनियां खुलेंगी। इससे पहले कई कंपनियों ने अपना आईपीओ बाजार में उतारा था। इनमें से कुछ आईपीओ ने तो निवेशकों की चांदी ही कर दी है। वहीं, कुछ आईपीओ में निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ता है।

इस साल अब तक 57 एनएसई और 6 मेनबोर्ड कंपनियों के आईपीओ ने दस्तक दी है। इनमें मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ का साइज सबसे बड़ा था। इस फार्मा कंपनी ने आईपीओ के जरिए 4300 करोड़ रुपए जुटाए। अगर आपको मौका नहीं मिला है तो तनाव न लें। आइए देखते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं।

नोएडा स्थित एलईडी संबंधित सेवा कंपनी आइको लाइटिंग के आईपीओ में आठ जून 2023 तक निवेश का मौका है। आईपीओ मंगलवार 6 जून को खुलेगा। इसमें बिक्री और नए शेयर दोनों के लिए इश्यू होगा। कंपनी निवेश के लिए आईपीओ के जरिए पैसा जुटाएगी और कंपनी के कर्ज का भुगतान भी करेगी। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 जून को खुलेगा और 8 जून को बंद होगा। आईकेआईओ लाइटिंग आईपीओ की कीमत 270-285 रुपये तय की गई है।

दूसरा आईपीओ सोनालिस कंज्यूमर का है। यह एक एसएमई आईपीओ है। आईपीओ 7 जून को खुलेगा और 9 जून को बंद होगा। इसमें 9.44 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसकी कीमत 30 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। इस आईपीओ का लॉट साइज 4 हजार शेयरों का है। तो एक निवेशक को कम से कम 1.20 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

Exit mobile version