Bull Viral Video : भागता-भागता पंडाल में घुस गया गुस्सैल सांड, फिर जो माहौल बना शायद ही देखा हो, देखें वीडियो…

Bull Viral Video : भागता-भागता पंडाल में घुस गया गुस्सैल सांड, फिर जो माहौल बना शायद ही देखा हो, देखें वीडियो…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। गांवों की शादियों में कभी-कभार देखने में आता है कि अचानक आवारा पशु पंडाल में घुस जाते हैं और हंगामा मचा देते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो आए दिन शेयर किए जाते हैं।

अभी फिर से इसी कड़ी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता (Bull Viral Video) है कि एक गुस्सैल सांड पंडाल में घुस जाता है। उसे देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। हालांकि बाद में कुछ लोग सांड को बाहर खदेड़ आते हैं।

पंडाल में घुसा सांड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में शरीक होने के लिए कई मेहमान पंडाल में पहुंचे होते हैं। ज्यादातर लोग खाना खाने में व्यस्त रहते हैं। तभी एक गुस्सैल सांड ने अचानक से पंडाल में एंट्री मार (Bull Viral Video) दी।

सांड को देखते ही लोग प्लेट छोड़-छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। काफी देर तक ऐसा चलता रहा है। सांड इससे पहले किसी को नुकसान पहुंचा पाता कुछ लोगों ने उसे बाहर खदेड़ दिया।

आमतौर पर ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता है जैसा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को viney_jatav_vlogs नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया (Bull Viral Video) है अभी तक इसे हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *