सीसीटीवी में कैद हुआ बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, इलाज के दौरान मौत

सीसीटीवी में कैद हुआ बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, इलाज के दौरान मौत

Bull attacks an old man captured on CCTV, he dies during treatment

Bull attack in bhilai

-नगर में बड़े बड़े झुंड में घुम रहे है सांड

भिलाई/नवप्रदेश। Bull attack in bhilai: स्मृति नगर में आवारा सांड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए हाईटेक अस्पताल में भर्ती किया गया था कल 30 मार्च को उनकी मौत हो गई। मामला स्मृति नगर चौकी 26 मार्च का है जहां माडल टॉउन क्षेत्र में आवारा सांडों का एक झुंड जा रहा है जिसमें से एक ने सामान खरीदने जा रहे सियाराम साहू उम्र 81 वर्ष पर हमला कर दिया। पहले सांड उनके पीछे दौड़ा लेकिन वे दौड़ नहीं पाए कुछ दूरी पर ही रूक गए तब सांड ने उन्हें उठा कर पटक दिया। उसके बाद सिंग से बार-बार वार किया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि सांड अपने सींग से सियाराम साहू पर बार-बार वार कर रहा है। सांड (Bull attack in bhilai) के जाने के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें नजदीकी हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल सियाराम साहू का कल निधन हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोष है। आए दिन ऐसी घटना हो रही है। शहर में आवारा सांडों की संख्या में इजाफा हो गया। लोगों का आरोप है कि निगम को इन सांडों को गौठान में रखना चाहिए, लेकिन वो लोग उन्हें खुले में छोड़ देते है। जिससे हर दिन छोड़ी बड़ी घटना घटित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *