Building Fire In Mangaf Kuwait : कुवैत की रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से 49 भारतीयों की मौत

Building Fire In Mangaf Kuwait : कुवैत की रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से 49 भारतीयों की मौत

Building Fire In Mangaf Kuwait :

Building Fire In Mangaf Kuwait :

एयफोर्स वन से वापस लाए जाएंगे शव; विदेश राज्य मंत्री बोले- शवों की पहचान करना मुश्किल

नवप्रदेश डेस्क। Building Fire In Mangaf Kuwait : कुवैत की एक रिहायशी ईमारत में भीषण आग लगने से वहां रह रहे 49 भारतीयों की मौत हो गई है। कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में बुधवार को आग लगने से 49 मजदूरों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस इमारत में करीब 195 मजदूर रह रहे थे, जिनमें से अधिकतर करेल, तमिलनाडु के हैं।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में करीब 42 भारतीय हैं। ANI के मुताबिक, इनमें 12 केरल और 5 तमिलनाडु से थे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत के लिए रवाना हो चुकी हैं। भारत का एयरफोर्स वन प्लेन शवों को वापस लाने के लिए तैयार खड़ा है।

मृतक पाकिस्तान, फिलिपींस, मिस्र और नेपाल के भी हैं। हादसे के बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंच चुके हैं। आग लगने की वजह से कुछ शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। कई शव बिल्डिंग की सीढ़ियों पर मिले।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *