Budget 2024 Tax Slab: टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, इतनी आय वाले लोगों को बड़ा फायदा, यहां देखें नई दरें..

Budget 2024 Tax Slab: टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, इतनी आय वाले लोगों को बड़ा फायदा, यहां देखें नई दरें..

Budget 2024 Tax Slab: Big change in tax slab, big benefit for people with this much income, see new rates here..

Budget 2024 Tax Slab

-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया

नई दिल्ली। Budget 2024 Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश किया। बजट में मोदी सरकार ने करदाताओं को छूट का ऐलान किया है। नए टैक्स सिस्टम में 0-3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार अगले 6 महीने में इनकम टैक्स (Budget 2024 Tax Slab) कानून 1961 की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा आयकर प्रणाली को सरल बनाया जाएगा, बड़े कर मामलों की सुनवाई के लिए अधिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एंजल टैक्स खत्म करने का भी ऐलान किया है।

नए टैक्स सिस्टम में टैक्स स्लैब में बदलाव हुए हैं

  • 0-3 लाख रुपये – शून्य
  • 3-7 लाख रुपए – 5 फीसदी
  • 7-10 लाख रुपए – 10 फीसदी
  • 10-12 लाख – 15 प्रतिशत
  • 12-15 लाख रुपये – 20 फीसदी
  • 15 लाख से ऊपर – 30 प्रतिशत

कितना था पुराना टैक्स स्लैब?

  • 0-3 लाख रुपये – शून्य
  • 3-6 लाख रुपए – 5 फीसदी
  • 6-9 लाख रुपये – 10 प्रतिशत
  • 9-12 लाख – 15 प्रतिशत
  • 12-15 लाख रुपये – 20 फीसदी
  • 15 लाख से ऊपर – 30 प्रतिशत

बजट में इनकम टैक्स (Budget 2024 Tax Slab) में राहत दी गई है. नई कर व्यवस्था के तहत अब 3 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक की आय पर 5त्न की दर से टैक्स लगेगा। इसके स्लैब में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा नई टैक्स व्यवस्था में स्टैंडर्ड डिडक्शन अब 50 हजार रुपये की जगह 75 हजार रुपये होगा. हालांकि, पुराने टैक्स सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *