budget 2021: बजट में है देश की संपत्ति पूंजीपति मित्रों में बांटने की व्यवस्था: राहुल गांधी

budget 2021: बजट में है देश की संपत्ति पूंजीपति मित्रों में बांटने की व्यवस्था: राहुल गांधी

budget 2021, There is a system of sharing, the wealth of the country among the capitalist friends, Rahul Gandhi,

rahul gandhi

नयी दिल्ली। budget 2021: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट 2021-22 में गरीब और आम आदमी की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसमें सरकार ने देश की संपत्ति को अपने मित्र पंजीपतियों में बांटने की पूरी व्यवस्था की है।

श्री गांधी ने कहा कि यह सरकार देश (budget 2021) के जन सामान्य को खुशहाल नहीं देखना चाहती है, इसलिए उनके हित में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति को निजी हाथों बेचने की योजना पर जोर दे रही है।

उन्होंने ट्वीट किया “मोदी सरकार लोगों के हाथों में नकदी देना भूल गयी। उसकी योजना भारत की संपत्ति को अपने चंद पूंजीपति मित्रों में वितरित करने की है।”

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *