budget 2020 : हर जिले में आयुष्मान भारत का अस्पताल

budget 2020 : हर जिले में आयुष्मान भारत का अस्पताल

budget 2020, Finance Minister Nirmala Sitharaman, Health sector, Big announcement, navpradesh,

Budget 2020 health

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 (budget 2020) का बजट पेश करते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने हेल्थ सेक्टर (Health sector) के लिए आज कुछ बड़े ऐलान (Big announcement) किए हैं। इस बजट में 69 हजार करोड़ हेल्थ सेक्टर के लिए प्रस्तावित है।

budget 2020 : सरकारी बैंकों में नॉन-गैजेटेड पोस्ट पर भर्तियां होंगी आसान

इसमें पीएम जन आरोग्य योजना का 6 हजार 400 करोड़ रुपया भी शामिल है। पीएम जनआरोग्य योजना के तहत 20 हजार से ज्यादा अस्पताल पैनल में हैं। हम इसे बढ़ाएंगे। मिशन इंद्रधनुष का दायरा बढ़ाकर इनमें 12 बीमारियां ला दी गई हैं। इसमें पांच नए वैक्सीन जोड़ दिए गए हैं। पीएम जन आरोग्य योजना से 20 हजार से ज्यादा अस्पताल जुड़े हैं।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में सुनाई कविता, मोदी सरकार की तुलना, विपक्ष लाल

ये आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का इलाज करते हैं। हमें टियर 2 और टियर 3 शहरों में और पीपीपी मोड (ppp mod) से अस्पतालों बनाए जाएंगे। पहले चरण में 112 आकांक्षी जिलों से इसकी शुरुआत होगी। इनमें भी जिन जिलों में एक भी अस्पताल पैनल में नहीं है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।

मेडिकल उपकरणों पर जो टैक्स (tax) लगता है उससे मिलने वाले पैसे का उपयोग इन्हीं अस्पतालों को बनाने में किया जाएगा। जन औषधि केंद्र को 2024 तक हर जिले में लाया जाएगा। इनमें 2 हजार दवाइयां और 3 हजार सर्जिकल्स उपलब्ध होंगे। फिट इंडिया मूवमेंट भी चल रहा है। स्वच्छ भारत मिशन भी चल रहा है।

Budget 2020 : एलआईसी में भी अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बजट में ऐलान

टीबी (TB) हारेगा, देश जीतेगा – ये अभियान लांच किया गया है। 2025 तक टीवी की बीमारी को भारत से खत्म किया जाएगा। ओडीएफ प्लस ताकि साफ-सफाई को लेकर जागरुकता बढ़ाई जाए। सॉलिड वेस्ट कलेक्शन पर फोकस रहेगा। इस वर्ष 2020-21 में स्वच्छ भारत अभियान के लिए 12,300 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं।

हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर काम चल रहा है जिसे 3.6 लाख करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में ये स्कीम इसी साल तक लागू करने का लक्ष्य है।

Budget 2020: इंकम टैक्स में 5 से 10% तक छूट, 5 लाख तक कमाने वाले कर मुक्त, लेकिन…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *