बजट: 'कष्टों' से मुक्ति के साधन समेत कई चीजें हुईं महंगी, सस्ती हुई सिर्फ... |

बजट: ‘कष्टों’ से मुक्ति के साधन समेत कई चीजें हुईं महंगी, सस्ती हुई सिर्फ…

budget 2020-21, dearer and cheaper, navpradesh,

budget 2020-21

नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्रीय बजट (budget 2020-21) 2020-21 में किए गए कुछ प्रावधानों के कारण कुछ चीजें सस्ती तो कुछ महंगी (dearer and cheaper) हुई हैं। कष्टों के मिटाने व भाग्य को संवारने के लिए पहने जाने वाले रत्न भी बजट में महंगे (dearer and cheaper) कर दिए गए हैं।

यहीं नहीं बच्चों की जिद पूरी करने के लिए भी अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि खिलौनों के दाम बढ़ गए हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने बजट (budget 2020-21) में कुछ वस्तुओं पर एक्साइस व कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। वहीं कुछ वस्तुओं पर एक्साइज व कस्टम ड्यूटी पर दी जाने वाली छूट को कम कर दिया है, जिसके कारण कुछ वस्तुएं महंगी हो गई। वहीं कुछ चीजों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में छूट भी दी गई है, जिससे ऐसे वस्तुएं सस्ती हुई हैं।

सिगरेट, तंबाकू सुगंधित जर्दा समेत ये चीजें महंगी

सिगरेट, हुक्का, चबाने वाली तंबाकू, सुगंधित जर्दा, फुट वेयर, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, हेयर-रिमूविंग उपकरण, बटर घी, बटर ऑयल, खाद्य तेल, पीनट बटर, छाछ, मेसलिन, मक्का, सुगर बीट सीड्स, संरक्षित आलू, च्यूइंग गम, डाइट वाला सोया फाइबर, आइसोलेटेड सोया प्रोटीन, अखरोट, टेबलवेयर, किचनवेयर, वॉटर फिल्टर, ग्लासवेयर, चीनी मिट्टी के बने घरेलू सामान।

माणिक, पन्ना समेत दूसरे कीमती रत्न भी महंगे

इसके अलावा माणिक, पन्ना, नीलम और दूसरे कीमती रत्न, ताला, हाथ वाली छननी, कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लर, टेबल फैन, सीलिंग फैन और पेडेस्टल फैन, पोर्टेबल ब्लोअर, वॉटर हीटर और इमर्सन हीटर, हेयर ड्रायर, हैंड ड्राइंग मशीन और इलेक्ट्रिक आइरन, फूड ग्राइंडर, ओवन, कूकर, कूकिंग प्लेट, बॉइलिंग रिंग्स, ग्रिलर और रोस्टर, कॉफी और चाय बनाने की मशीन, टोस्टर, इलेक्ट्रो-थर्मिक फ्लुइड हीटर, कीटनाशक उपकरण और इलेक्ट्रिक हीटिंग रेजिस्टर, फर्निचर, लैंप और लाइटिंग फिटिंग, खिलौने, स्टेशनरी आइटम, आर्टिफिशल फ्लॉवर, बेल्स, ट्रॉफी, मोबाइल फोन की प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, डिस्पले पैनल और टच असेंबली, फिंगर प्रिंट रीडर महंगे हो गए हैं।

सिर्फ ये सामान होंगे सस्ते

न्यूजप्रिंट पेपर, खेल के सामान, माइक्रोफोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल व कुछ अन्य

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *