BSF Walkathon : हाथों में तिरंगा लिए आम लोग उत्साह के साथ हुए शामिल

BSF Walkathon : हाथों में तिरंगा लिए आम लोग उत्साह के साथ हुए शामिल

BSF Walkathon: Common people participated with enthusiasm with tricolor in their hands

BSF Walkathon

रायपुर/नवप्रदेश। BSF Walkathon : आजादी का अमृत महोत्‍सव और हर घर तिंरगा अभियान के उपलक्ष्‍य में सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ (विशेष ऑपरेशन) द्वारा 12 अगस्‍त को सुबह 7 बजे अटल नगर, नवा रायपुर में एक वॉकाथान का आयोजन किया गया।

यह वॉकाथान नवा रायपुर केसद्भावना हॉस्पिटल, सेक्‍टर-30 से प्रारम्‍भ होकर नवागांव, मिनी मार्केट, सेक्‍टर-28 में समाप्‍त हुई। इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ ही बड़ी संख्‍या में विद्यार्थीगण, सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी तथाआम जनता उत्‍साह के साथ हाथों में तिरंगा लिए हुए शामिल हुए।

वॉकेथॉन में BSF के 200 जवानों (BSF Walkathon) ने भाग लिया। यह वॉकेथन देश की आजादी के 75वे वर्षगांठ पर आयोजित थी। जवानों ने नवा रायपुर के आम लोगों से मुलाकात की। उन्हें बताया कि वाे भी अपने घरों में तिरंगा फहराएं। BSF प्रदेश के नक्सल इलाकों में पदस्थ है। जवान दूरदराज के इलाकों में दौरा करके स्थानीय आदिवासियों, छात्रों और आम लोगों के बीच जाकर इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *