BSC Student Suicide : BSC की एक छात्रा ने खाया मलेरिया की 10 गोली एक साथ, हॉस्टल में सुसाइड की ये वजह आई सामने
दुर्ग, नवप्रदेश। BSC की एक छात्रा ने हॉस्टल के भीतर ही आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि छात्रा ने भारी मात्रा में मेडिसिन खा लिया जिसके चलते उसकी जान चली (BSC Student Suicide) गई ।
पूरा मामला जिले के पद्मभावनपुर थाना क्षेत्र स्थित आदिवासी छात्रावास का है।यहां के विज्ञान विकास केंद्र में अध्यनरत बीएससी की छात्रा केमलता मंडावी ने भारी मात्रा में अंग्रेजी दवा खाकर खुदकुशी कर ली
जानकारी के मुताबिक मृतिका ने मलेरिया की 10 गोली एक साथ खा ली। जिसके चलते उसकी तबियत बिगड़ने लगी और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो (BSC Student Suicide) गई।
पुलिस थाना पद्मभावन पर इस घटना की जांच में जुट गई । पुलिस मृतिका के साथ रहने वाली छात्राओं से बयान लेकर आत्महत्या के कारणो से जुड़े तथ्यों को जानने समझने में लगी है। मृतिका के साथ रहने वाली छात्राओं के मुताबिक मृतिका किसी से फोन पर बात करती (BSC Student Suicide) थी ।इनके बीच दोस्ती थी।
इस मामले में मृतिका के परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है । इनका कहना है कि छात्रावास प्रबंधन के देख रेख MR कमी और लापरवाही के चलते उनकी बेटी ने खुदकशी कर ली ।हॉस्टल के भीतर इतनी दवाईयां कहां से आई ?