BSC Agriculture Admission 2025  : 12वीं के आधार पर अब कृषि महाविद्यालय रायपुर में मिलेगा दाखिला..खाली सीटों के लिए 26 जुलाई तक करें आवेदन…

BSC Agriculture Admission 2025  : 12वीं के आधार पर अब कृषि महाविद्यालय रायपुर में मिलेगा दाखिला..खाली सीटों के लिए 26 जुलाई तक करें आवेदन…

BSC Agriculture Admission 2025

BSC Agriculture Admission 2025

BSC Agriculture Admission 2025  : अगर आपने 12वीं की परीक्षा पास की है और B.Sc. (कृषि ऑनर्स) में दाखिले का सपना देखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए रिक्त सीटों पर 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश देने का फैसला लिया है।

26 जुलाई की रात 11:30 बजे तक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.igkv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

667 सीटें अब भी खाली, अब तक 1,348 दाखिले हो चुके

इस साल B.Sc. (कृषि ऑनर्स) कोर्स में कुल 2,015 सीटें उपलब्ध थीं। इनमें से अब तक 1,348 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। अब 667 सीटें रिक्त हैं, जिन्हें मेरिट के आधार(BSC Agriculture admission 2025) पर भरा जाएगा। यह प्रक्रिया द्वितीय चरण की स्पॉट काउंसिलिंग के बाद की जा रही है।

महत्वपूर्ण तिथियां एक नजर में:

क्र.प्रक्रियातिथि
1.ऑनलाइन आवेदन (12वीं आधार)26 जुलाई रात 11:30 बजे तक
2.फेल ट्रांजेक्शन वालों के लिए फीस जमा27 जुलाई
3.ऑफलाइन दस्तावेज सत्यापन (रायपुर)28 – 29 जुलाई
4.मेरिट सूची वेबसाइट पर जारी30 जुलाई
5.सीट आवंटन व फीस भुगतान (ऑफलाइन)31 जुलाई – 2 अगस्त

निजी कॉलेजों की मैनेजमेंट सीटों के लिए अलग प्रक्रिया

जो विद्यार्थी निजी महाविद्यालयों की प्रबंधन (मैनेजमेंट) सीटों पर प्रवेश लेना चाहते हैं, वे 28 जुलाई से 3 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इन कॉलेजों में भी सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्दी आवेदन करना फायदेमंद रहेगा।

25 जुलाई को कन्वर्जन काउंसिलिंग, फुल डाक्युमेंट्स के साथ पहुंचे

25 जुलाई को कृषि महाविद्यालय रायपुर में कन्वर्जन काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। इसमें जिन विद्यार्थियों को प्रोविजनल सीट या कॉलेज(BSC Agriculture admission 2025 ) आवंटन हुआ है, उन्हें दस्तावेजों की जांच और फीस भुगतान के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना जरूरी है।

आवेदन और दिशा-निर्देश के लिए कहां जाएं?

B.Sc. (कृषि) पाठ्यक्रम में प्रवेश से संबंधित संपूर्ण दिशा-निर्देश और प्रक्रियाएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी समय रहते वेबसाइट(BSC Agriculture admission 2025) पर जाकर नियम, पात्रता और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *