Brisbane Test 2021 : होटल में टीम इंडिया कैद, खिलाड़ियों को साफ करना पड़ रहा टॉयलेट

brisbane tetst 2021
Brisbane Test 2021 : ब्रिस्बेन में टीम इंडिया एक फाइव स्टार होटल में ठहरी है
ब्रिस्बेन। Brisbane test 2021 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन (brisbane test 2021) में खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ब्रिस्बेन के होटल में पहुंच गई है। यहां टीम इंडिया एक फाइव स्टार होटल में ठहरी है। लेकिन इस होटल में टीम इंडिया एक तरह से कैद हो गई है।
टीम के साथ एक सदस्य के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाडिय़ों को टॉयलेट साफ करना पड़ रहा है। खिलाड़ी अपना बिस्तर भी खुद ही ठीक करते हैं। पूरा होटल खाली होने के बावजूद भी टीम इंडिया के खिलाडिय़ों को जिम व स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल नहीं करने दिया जा रहा है। यहां तक कि होटल में स्थित सभी कॉफी शॉप व रेस्टोरेंट भी बंद हैं।
उठ रहा ये सवाल
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सुविधाओंं संबंधी आश्वासन का क्या हुआ। आश्वासन तथा सुविधाओं में काफी अंतर है। दौरे के पहले काफी बातें बताई गई थीं। एक बार अनिवार्य क्वारंटाइन पूराव होने पर खिलाडिय़ों के लिए सरल सुविधा उपलब्ध होगी। ऐसा बताया गया था कि खिलाडिय़ों को सभी जरूरी चीजें दी जाएगी। लेकिन अब स्थिति ये है कि खिलाडिय़ों को टॉयलेट साफ करना पड़ रहा है।