Superwomen Harleen : महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी का शानदार हवाई कैच...

Superwomen Harleen : महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी का शानदार हवाई कैच…

harleen deol

harleen deol

नवप्रदेश | शनिवार को हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बिच हुए इंग्लैंड दौरे के पहले टी-20 मैच जिसे इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 18 रनों से दी.एल.एस. नियम के चलते जीता था | उस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी Harleen Deol से बाउंड्री लाइन पर शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन देखने को मिला |

इंग्लैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बिच हुए इस पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत द्वारा टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय लिया गया |

पहली बारी में गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 18.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 165 रन बना लिए थे | इस दौरान मैदान में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की तरफ से बल्लेबाज़ी कर रही एमी एलन जोंस ने 48 रनों को शानदारी पारी में बरकरार थी |

जिसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ शिखा यादव ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्कीवर का विकेट लेने के तुरंत बाद ही 18.5 ओवर में इंग्लैंड महिला क्रिकेट की बल्लेबाज़ एमी एलेन द्वारा बड़ा शॉट लगाया |

Flying Catch by Harleen Deol


18.5 ओवर के इस गेंद में लगाया गया एमी एलेन द्वारा शॉट बाउंड्रीलाइन के पार जा ही रहा था की – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Deol) ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज़ कैच पकड़ लिया |

हरलीन देओल (Harleen Deol) ने बाउंड्रीलाइन पर खड़े होकर पहले कैच पकड़ा | संतुलन बिगड़ने के बाद गेंद को बाउंड्रीलाइन के अंदर ऊपर उछाल कर लाइन के बाहर चली गई , जिसके बाद सामने की और छलांग लगा कर शानदार कैच पकड़ लिया |

इस कैच के बाद हरलीन देओल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है | अब हरलीन देओल को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरवीमेन कहा जा रहा है |

हरलीन (Harleen Deol) के इस कैच के बाद इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की एमी एलेन जोंस अपना अर्धशतक बनाने से चूक गई |

पहले मैच की परियों का हाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इस इंग्लैंड दौरे में पहले टी-20 मैच में भारत ने गेंबाज़ी का फैसला कर लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड महिला क्रिकेट द्वारा 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर 177 रन बना दिए |

इंग्लैंड की पहले बल्लेबाज़ी के इस पारी में सर्वाधिक रन खिलाडी एन.स्कीवर ने 27 गेंदों में 8 चौकें एवं 1 छक्के की सहायता से 55 रन बनाए | पहली पारी में भारतीय महिला टीम द्वारा गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट लिया गया |

खिलाडी शिखा पांडेय ने सर्वाधिक 3 विकेट लेकर 4 ओवरों में 22 रन बना कर 5.5 की इकॉनमी से गेंबाज़ी की |

178 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा 8.4 ओवरों तक के खेल में 54 रन बना कर 3 विकेट खोए थे | जिसके बाद भारी बारिश के चलते मैच रोका गया |

बाद में बारिश न रुकने के कारण अंपायरों द्वारा पारी रद्द करते हुए मैच के समापन करने की घोषित की गई | पारी के बारिश से प्रभावित होने के बाद डी.एल.एस. नियम लगाते हुए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 18 रनों की बढ़त के चलते विजेता घोषित कर दिया |

देखिये Harleen Deolका सुपरवीमेन वाला कैच :

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *