Brijmohan Said About The Election Result : कहा- प्रिय मतदाता, समर्थक, कार्यकर्त्ता जश्न और इतिहास बनाएंगे

Brijmohan Said About The Election Result : कहा- प्रिय मतदाता, समर्थक, कार्यकर्त्ता जश्न और इतिहास बनाएंगे

Raipur MP Ignored In Yoga Day Program :

Raipur MP Ignored In Yoga Day Program :

रायपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को पूरा भरोसा जीत का अंतर इतिहास बनेगा

रायपुर/नवप्रदेश। Brijmohan Said About The Election Result : थोड़ी सी भी सियासत जानने वालों से अगर कोई कल 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम पर सवाल जवाब करेगा तो भले ही बताने वाला पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहेगा। लेकिन, वाराणसी लोकसभा सीट और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सीट के लिए सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियां भी बेबाक नाम लेंगी। कौन इन दोनों सीटों से विनिंग केंडिडेट होगा यह पूरा देश जानता है। सभी सियासी दल और सियासतदां परिणाम नहीं इन दोनों सीटों में जीत का अंतर कितना होगा यह जानने के लिए बेक़रार हैं।

बता दें कि वाराणसी सीट से सबसे मजबूत पीएम नरेंद्र मोदी की स्थिति है तो उनसे किसी भी तुलना में कमतर नहीं है रायपुर लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के जीत के आने वाले आंकड़े। मंगलवार को आने वाले परिणामों की बात करें तो दोनों ही बीजेपी केंडीडेट्स जीत के प्रति और ऐतिहासिक वोट के आंकड़ों के लिए पूर्णतः आश्वस्त हैं।

FILE PHOTO
FILE PHOTO

जब बृजमोहन अग्रवाल से दैनिक नवप्रदेश ने चुनाव परिणाम के संबंध में पूछा तो उन्होंने पूरे आत्मविशवास भरे अंदाज़ में कहा- ‘मैं कल मतगणना के दौरान घुमुंगा और जश्न मुझसे प्यार करने वाले मेरे प्रिय मतदाता, समर्थक और कार्यकर्त्ता मनाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जनता इतिहास रचने जा रही है। उनके इन शब्दों से स्पष्ट हो जाता है कि वे अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय की तुलना में ऐतिहासिक मतांतरों से विजय होंगे।

काउंटिंग एजेंट को दी जा रही ट्रेनिंग

लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, भाजपा काउंटिंग एजेंट को लगातार ट्रेनिंग दे रही है। भाजपा की फसल तैयार हो चुकी है। कल बस फसल कटने का इंतजार है। यह फसल चोरी ना हो जाए, इसलिए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर सतर्क किया जा रहा है।

कांग्रेस पर गड़बड़ी की आशंका

बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, ये कुछ भी कर सकती है। साथ ही बताया कि कार्यकर्ताओं ने परिणाम के पहले ही जीत का पोस्टर लगाने के लिए कहा था। यह तो कार्यकर्ताओं और जनता का विश्वास है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *