बृजभूषण शरण सिंह ने लगाया आरोप कहा- 18 जनवरी को रची गई थी साजिश दीपेंद्र हुड्डा और भूपिंदर हुड्डा भी थे शामिल …VIDEO
-बजरंग-विनेश कांग्रेस में शामिल
नई दिल्ली। Brij Bhushan Sharan Singh: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस पर बीजेपी के पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने टिप्पणी की है। बृजभूषण शरण सिंह ने दो साल पहले साजिश रचने का आरोप लगाया है।
लगभग दो साल पहले 18 जनवरी को इन खिलाडिय़ों ने एक साजिश रची थी। जिस दिन यह सब शुरू हुआ, मैंने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश थी। इसमें कांग्रेस शामिल थी, दीपेंद्र हुड्डा और भूपिंदर हुड्डा भी शामिल थे। साथ ही उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट लिखी थी। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने आरोप लगाया है कि ‘यह खिलाडिय़ों का आंदोलन नहीं था। अब लगभग दो साल बाद यह बात सामने आई है कि इस नाटक में कांग्रेस का हाथ है।
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा वह (विनेश फोगाट) झूठ बोल रही हैं। जिस समय वह विरोध कर रही थीं, उस समय देश को लगा कि इसमें कुछ सच्चाई होगी। इसलिए देश में कई लोग और विपक्षी दल उनके साथ आए। हालांकि अगर बीजेपी सच की तलाश में होती तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती, क्योंकि केस के दिन मैं वहां नहीं था।
बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप
इस बीच विनेश फोगाट के अलावा ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और कई अन्य पहलवानों ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। इसे लेकर जंतर-मंतर पर कई दिनों से आंदोलन चल रहा है। हाल ही में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय किए हैं।
यौन उत्पीडऩ के आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन बाद में स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी। इस विवाद में बीजेपी ने बृजभूषण सिंह का टिकट काट दिया और उनके बेटे करण भूषण को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया।
जुलाना से विनेश फोगाट ने किया नामांकन
पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस का हाथ थामकर राजनीति में कदम रख दिया है। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया है। बताया जा रहा है कि विनेश की उम्मीदवारी ने इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। 2019 में जेजेपी नेता अमर जीत डांडा ने चुनाव लड़ा था। अमर जीत डंडा को 61 हजार 942 वोट मिले। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को 37 हजार 749 वोट मिले। जेजेपी प्रत्याशी अमर जीत डांडा विजयी रहे।