Eng vs WI : इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज को 114 रन की बढ़त

Eng vs WI : इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज को 114 रन की बढ़त

Breathweight, Wicketkeeper Shane Daverich, Half centuries, West indies,

Eng vs WI

साउथम्पटन। ओपनर क्रैग ब्रेथवेट (Breathweight) (65) और विकेटकीपर शेन डावरिच (61) (Wicketkeeper Shane Daverich) के शानदार अर्धशतकों (Half centuries) तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से वेस्ट इंडीज (wi) ने मेजबान इंग्लैंड (eng) के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को 318 रन बनाकर पहली पारी में 114 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

इंग्लैंड (eng) ने पहली पारी में 67.3 ओवर में 204 रन बनाये थे। वेस्ट इंडीज (wi) ने सुबह एक विकेट खोकर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक तीन विकेट पर 159 रन तथा चायकाल तक पांच विकेट पर 235 रन बनाये। विंडीज की पारी तीसरे सत्र में 102 ओवर में 318 रन पर समाप्त हुई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *