BREAKING: मिजोरम: बैराबी को सैरांग से जोडऩे वाला रेलवे पुल गिरा, 17 मजदूरों की मौत

BREAKING: मिजोरम: बैराबी को सैरांग से जोडऩे वाला रेलवे पुल गिरा, 17 मजदूरों की मौत

BREAKING: Under-construction railway bridge collapses in Mizoram, 17 killed, many injured

railway bridge collapses in Mizoram

-मौके पर रेलवे प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी

मिजोरम। railway bridge collapses in Mizoram: पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सैरांग के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल ढह गया। शुरुआती जानकारी है कि इस हादसे में करीब 17 मजदूरों की मौत हो गई। इस बीच रेलवे प्रशासन की ओर से मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब दस बजे हुआ। इस घटना में पुल के लिए बनाए जा रहे पिलर के नीचे 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही इस घटना में मृतकों की संख्या भी बढऩे की आशंका है। घटनास्थल में रेलवे प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *