Breaking UDT Promotion : शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी, 15 से होगा त्रुटि सुधार

Breaking UDT Promotion : शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी, 15 से होगा त्रुटि सुधार

Breaking UDT Promotion: Seniority list of teachers released, error correction will be done from 15

Breaking UDT Promotion

दुर्ग/नवप्रदेश। Breaking UDT Promotion : सहायक शिक्षक एलबी ई संवर्ग से उच्च वर्ग ई संवर्ग के पद पर प्रमोशन को लेकर दुर्ग संभाग ने सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी है। संयुक्त संचालक ने प्रमोशन के संदर्भ में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सीनियरिटी लिस्ट के साथ जेडी कार्यालय दुर्ग ने सभी डीईओ को निर्देश भी जारी किया है। छह बिंदुओं के निर्देश में स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया है कि प्रक्रिया के अनुरूप ही सूची में सुधार किया जायेगा।

जेडी कार्यालय के निर्देश के मुताबिक 15 दिसंबर तक बीईओ कार्यालय में जाकर सूची में सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं। बीईओ कार्यालय से 19 दिसंबर जांच के उपरांत सूची डीईओ कार्यालय को भेजी जायेगी। डीईओ कार्यालय में परीक्षण के बाद 21 दिसंबर तक जेडी कार्यालय को भेजी (Breaking UDT Promotion) जायेीग।

You may have missed