Breaking : विधायक से दुर्व्यवहार करने वाला TI लाइन अटैच, DGP से हुई थी शिकायत
बिलासपुर/नवप्रदेश। TI Line Attach : बिलासपुर के तारबहार TI कलीम खान को स्थानीय कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय के साथ दुर्व्यवहार करने पर लाइन अटैच कर दिया गया है। SP पारुल माथुर ने आदेश में निरीक्षक कलीम खान को पुलिस लाइन में पदस्थ करने का आदेश जारी किया है।
आदेश में लाइन अटैच करने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। उनके खिलाफ हुई इस कार्रवाई को विधायक की शिकायत से जोड़कर देखा जा रहा है। 6 माह पहले विधायक ने PHQ में थानेदार की शिकायत की थी।
6 माह पहले का है मामला
उल्लेखनीय है कि तकरीबन छह माह पहले लिंक रोड स्थित श्रीकांत वर्मा मार्ग के पास कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय के समर्थक मोती थारवानी अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में जा रहे थे। गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया। इस दौरान आरक्षक व थारवानी के बीच जमकर विवाद हो गया था।
थारवानी के गाली-गलौज धमकाने का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने थारवानी के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसकी गिरफ्तारी के दौरान विधायक पांडेय और समर्थकों की भीड़ तारबाहर थाने पहुंच गई थी। आरोप है कि उस दौरान TI कलीम खान (TI Line Attach) ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था, जिससे विधायक खासे नाराज हो गए थे।
विधायक ने जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार की शिकायत DGP से की थी। तब इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच तबादला आदेश निकला जिसमे TI कलीम खान को साइबर सेल में नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। अब SP पारुल माथुर ने मंगलवार को लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया।
चिटफंड का काम देखेंगे कलीम खान – एसपी
SP पारुल माथुर ने आदेश में निरीक्षक कलीम खान (TI Line Attach) को पुलिस लाइन में पदस्थ करने का आदेश जारी किया है। जिसमें उन्हें चिंटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायतों की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी करने का जिक्र किया गया है। एसपी के माने तो खान को चिटफंड कंपनी की जांच के लिए नोडल अधिकारी ASP ग्रामीण रोहित झा के साथ मिलकर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है।