Breaking, Terrorists killed Teacher : आतंकियों ने की स्कूल में घुसकर महिला टीचर की हत्या, मौत
जम्मू-कश्मीर, नवप्रदेश। जम्मू-कश्मीर से अतंकियों की फिर खौफनाक हरकत (Breaking, Terrorists killed Teacher) सामने आई है। आतंकियों ने आज एक महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी।
महिला कश्मीरी पंडित बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस (Breaking, Terrorists killed Teacher) बात की पुष्टि नहीं है कि महिला कश्मीरी पंडित है या नहीं।
घटना कुलगाम के गोपालपोरा की है। जहां महिला टीचर रजनी हाई स्कूल में थी। तभी आतंकियों ने स्कूल में घूसकर महिला पर गोलियां चला दी। महिला की मौके (Breaking, Terrorists killed Teacher) पर ही मौत हो गई।
खबरें आ रही है कि महिला टीचल पहले से ही आतंकियों के टारगेट में थी। इस बात की भी जांच की जा रही है कि सच्चाई क्या है।
इस घटना के बाद इलाके मेंहड़कंप मचा हुआ है। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।