Breaking : शिक्षक निलंबित, पोस्टिंग का ऑडियो हुआ था वायरल, सरकार ने बरती सख्ती…

Breaking : शिक्षक निलंबित, पोस्टिंग का ऑडियो हुआ था वायरल, सरकार ने बरती सख्ती…

IAS Transfer Breaking: 25 IAS transferred, Collectors of many districts changed, see list

IAS Transfer Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। Teacher Suspend : शिक्षा विभाग ने बिलासपुर में शिक्षक पोस्टिंग के वायरल ऑडियों संबंधित समाचार को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कठोर कार्रवाई की है। जिसके तहत शिक्षक नंद कुमार साहू निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के विकासखंड बिल्हा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक नंदकुमार साहू को निलंबित कर दिया गया हैं। यह कार्रवाई संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा की गई है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि मीडिया में प्रकाशित 29 जनवरी 2022 के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहतराई विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर के शिक्षक नंद कुमार साहू द्वारा शिक्षक संवर्ग 14580 सीधी भर्ती अंतर्गत पदस्थापना के लिए नव पदस्थापित शिक्षकों से राशि का लेन-देन का ऑडियों प्रसारित हुआ, इससे विभाग की छवि धुमिल हुई।

नंद कुमार साहू का यह कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत कृत्य है। अतः छ.ग. सिविल सेवा एवं (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 में दिये गये प्रावधान के तहत नंद कुमार साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहतराई विकासखण्ड बिल्हा को प्रथम दृष्टिया दोषी पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

दरअसल, शिक्षक नंद कुमार साहू द्वारा शहरों में पोस्टिंग के लिए 90 हजार रुपए मांगे जाने का आडियो वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मामले का संज्ञान होने के बाद सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग को पारदर्शिता और सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कृत्य से खासे नाराज हैं।

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी और संयुक्त संचालक शिक्षा को हिदायत दी गई है कि काउंसलिंग के बाद पारदर्शिता को ध्यान में रखा जाये और डीपीआई के एप्रूवल के बाद ही लिस्ट जारी की जाए। बताया जा रहा है कि फिलहाल सत्यापन का कार्य जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *