BREAKING: दौलता बेग ओल्डी में चल रहा था टैंक अभ्यास, अचानक जलस्तर बढऩे से टैंक बहा, 4 से 5 जवान लापता…रेस्क्यू ऑपरेशन…

Daulat Beg Oldi
-कुछ जवानों के शहीद होने की आशंक जताई जा रही
नई दिल्ली। Daulat Beg Oldi: लद्दाख से बड़ी खबर आ रही है जहां लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी में सेना के जवान टैंक अभ्यास कर रहे थे। उसी वक्त नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से कुछ जवानों के शहीद होने की आशंक जताई जा रही है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ओल्डी में टैंक अभ्यास (Daulat Beg Oldi) के दौरान यह हादसा हुआ है जिसमें टैंक अभ्यास के लिए टैंक और सेना के कुछ जवान अभ्यास कर रहे थे और लौटते समय अचानक से जलस्तर बढ़ गया जिसमें टैंक और जवान फंस गए। जलस्तर के बढऩे से यह दुर्घटना हुई है। इसमें कुछ जवानों की जान जाने की आशंका भी है। अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं सेना की ओर से बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि जो टैंक पानी के तेज प्रवाह में बह गया है उसमें 4 से 5 जवान सवान थे। जिनको अभी रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से खोजा रहा है।