Breaking : 6 जिलों के बदले गए SP, लाल उमेद को कवर्धा और दीपक झा को बलौदा बाजार की जिम्मेदारी

SP Transfer Order
रायपुर/नवप्रदेश। SP Transfer Order : छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है। जिसमें बलोदा बाजार में एसपी द्वारा आरक्षक से किए गए दुर्व्यवहार के बाद इंदिरा कल्याण एलेसेला को सेनानी 11 वीं वाहिनी जांजगीर-चांपा भेज दिया गया है। वही बलौदाबाजार के नए एसपी अब दीपक झा होंगे।
वहीं कवर्धा में एसपी मोहित गर्ग को हटाकर लाल उमेद सिंह को नई जिम्मेदारी (SP Transfer Order) दी गई है। कवर्धा में एसपी को बदलने का कारण झंडा विवाद माना जा रहा है।
इस तरह गृह विभाग (SP Transfer Order) की तबादला सूची में भारतीय पुलिस सेवा के 7 और राज्य पुलिस सेवा के 1 का नाम शामिल है।
देखिए SP Transfer Order सूची –
