Breaking Road Accident : भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, 15 लोगों की मौत 40 से ज्यादा घायल, दीवाली मनाने अपने घर जा रहे थे सभी लोग
रीवा, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के रीवा में भीषण बस हादसा हो गया। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई। 40 से ज्यादा यात्री घायल हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस (Breaking Road Accident) पहुंची। घायलों को पुलिस ने इलाज में अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस और तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।
हादसा नेशनल हाईवे-30 में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी सुहागी पहाड़ के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार बस जबलपुर के रास्ते रीवा होकर इलाहाबाद जा रही थी। कटनी से बस में काफी लोग बैठे (Breaking Road Accident) थे।
सभी लोग उत्तरप्रदेश अपने घर दीपावली की छुट्टी मनाने जा रहे थे। हादसा देर रात हुआ बस के आगे एक ट्रेलर जा रहा था। ट्रेलर किसी गाड़ी से टकराया।
जिसकी वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा हो गया तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने ट्रेलर को जोरदार ठोकर मारी और बस में आगे जितने लोग बैठे थे सबकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में करीब सौ लोग सवार (Breaking Road Accident) थे। घटना की सूचना पाकर एसपी कलेक्टर सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पहले घायलों को सुहागी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में गंभीर रूप से घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया।