Breaking : सहकारी समिति में 1 करोड़ से ज्यादा फर्जीवाड़े का खुलासा, समिति प्रबंधक पर आरोप

Breaking : सहकारी समिति में 1 करोड़ से ज्यादा फर्जीवाड़े का खुलासा, समिति प्रबंधक पर आरोप

Breaking: Over 1 crore fraud exposed in cooperative society, allegations against committee manager

Forgery

अंबिकापुर/नवप्रदेश। Forgery ; एक तरफ प्रदेश में धान खरीदी चल रही है वहीं दूसरी ओर सहकारी समिति में फर्जीवाड़े उजागर हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर के लखनपुर स्थित चांदो सहकारी समिति में उजागर हुआ है।

अंबिकापुर के चांदो सहकारी समिति में पहले शिकायत (Forgery) हुई थी जिसकी जाँच में मामला सही पाया गया। समिति में शुक्रवार को 1 करोड़ 58 लाख के फर्जीवाड़े के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में सहकारिता निरीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम पहुंची।

सहकारिता निरीक्षक और उनकी टीम ने पाया कि इस मामले में एक करोड़ 58 लाख के फर्जीवाड़ा हुआ है। जांच में सही पाए जाने के बाद समिति प्रबंधक सुमित वर्मा पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है।

गौरतलब है कि अंबिकापुर के लखनपुर क्षेत्र के चांदो सहकारी समिति (Forgery) के सदस्यों ने पूर्व प्रबंधक सुमित वर्मा पर आरोप लगाया था कि धान के साथ-साथ बीज वितरण और खाद के दर में बढ़ोतरी कर किसानों को वितरित किया गया था। साथ ही समिति द्वारा खरीदी गई ट्रैक्टर में भी घोटाला करने का आरोप भी सुमित वर्मा पर लगा था। जिसके बाद टीम ने जाँच में सभी आरोप सही पाया है।

वहीं जांच समिति ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर जो खरीदी की गई है वह तमाम रिकॉर्ड गायब है। साथ ही बीज और खाद में अधिक दर लिए जाने की भी पुष्टि हुई है। निरीक्षक ने कहा कि इस मामले में सुमित वर्मा पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *