BIG BREAKING : बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 587 अंक लुढ़का

BIG BREAKING : बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 587 अंक लुढ़का

IG BREAKING : stock market, crash, sensex, 587 points,

sensex crash

मुंबई/नवप्रदेश। शेयर बाजार (stock market) में गुरुवार भारी गिरावट (crash) का दौर देखने को मिला। बीएसई का सेंसेक्स (sensex) 587.44 अंक (587 points) गिरकर 36472.93 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 182.30 अंक फिसलकर 10736.40 अंक पर बंद हुआ। बाजार में इस गिरावट (crash) का कारण वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेत, नकारात्मक निवेश धारणा और विदेशी निवेशकों की बिकवाली रहे। जिसके कारण घरेलू शेयर बाजार (stock market) गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट (crash) लेकर बंद हुआ। बिकवाली का दबाव छोटी और मझोली कंपनियों में भी बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.39 प्रतिशत उतरकर 13080.60 अंक पर और स्मॉलकैप 2.19 प्रतिशत गिरकर 12117.18 अंक पर रहा। बीएसई में आईटी और टेक को छोड़कर सभी समूह गिरावट में रहे। आईटी 0.30 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रहा जबकि टेक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

रियल्टी समूह में सबसे बड़ी गिरावट :

रियल्टी समूह में सबसे अधिक 6.01 प्रतिशत की गिरावट (crash) दर्ज की गयी। इसके बाद धातु में 3.49 प्रतिशत, वित्त में 2.69 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.63 प्रतिशत, ऑटो 2.52 प्रतिशत, एनर्जी 2.30 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 2.30 प्रतिशत और इंडस्ट्रीयल 1.68 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2597 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1945 गिरावट में और 527 बढ़त में रहे जबकि 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “BIG BREAKING : बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 587 अंक लुढ़का

  1. I know this if off topic but I’m looking into starting my own blog and was curious what all is required to get
    set up? I’m assuming having a blog like yours
    would cost a pretty penny? I’m not very web smart
    so I’m not 100% positive. Any tips or advice would be greatly appreciated.

    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *