गडकरी की अफसरों को दो टूक- लोगों को बोल दूंगा पिटाई करने

गडकरी की अफसरों को दो टूक- लोगों को बोल दूंगा पिटाई करने

gadkari to officers, will tell public to thrash u

gadkari to officers

नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने लालफीताशाही red tepism पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा- ‘मैंने अधिकारियों officers से कह दिया है कि वे जनता की समस्याओं को हल करें या लोगों के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहें।’ इस संबंध में गडकरी gadkari ने शनिवार के एक वाकए का जिक्र भी किया।

उन्होंने कहा, ‘डायरेक्टर व ट्रांसपोर्ट कमिश्रर आरटीओ ऑफिस office की मीटिंग के लिए मेरे घर आए थे। उन्होंने कोई बखेड़ा खड़ा कर दिया था। लेकिन मैंने उनसे साफ कह दिया कि वे आठ दिन में मसले को सुलझा लें या फिर मैं जनता को कानून में हाथ में लेकर उनकी पिटाई thrash करने के लिए कह दूंगा। मेरे गुरु ने मुझे सिखाया है कि यदि सिस्टम हमें न्याय नहीं दिला सकता तो उसे उखाड़ फेंक दो।’

आप नौकर हो, मैं नहीं :
नौकरशाहों को समय समय पर चेताने वाले गडकरी gadkari ने आगे कहा, ‘हमें ऐसी लालफीताशाही red tepism क्यों चाहिए। ये सभी इंस्पेक्टर क्यों आते हैं, ये हफ्ता (रिश्वत) लेते हैं। मैंने उनसे कह दिया कि आप नौकर (सरकारी) हो, मैं नहीं। मैं जनता द्वारा चुना गया हूं। मैं उनके प्रति जवाबदेह हूं। यदि तुम चोरी करोगे तो मैं तुम्हें चोर ही कहूंगा।’

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *