5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में ये बड़ा कदम

5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में ये बड़ा कदम

five trillion, dollar economy, central government, big step,

sitaraman

  • 10 बैंकों के विलय का हुआ ऐलान, देश में अब सिर्फ 12 बचे

नई दिल्ली/ नवप्रदेश। पांच ट्रिलियन डॉलर (five trillion dollar economy) की इकोनॉमी बनने की दिशा में केंद्र सरकार (central government) ने शुक्रवार को बड़ा कदम (big step) उठाया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 पब्लिक सेक्टर बैंकों (पीएसबी) के विलय का ऐलान कर दिया। जिससे ये अब चार बड़े ऋणदाताओं के रूप उभर जाएंगे। साथ ही देश स्तर पर इनका नेटवर्क भी तगड़ा हो जाएगा। इस फैसल के बाद अब देश में पीएसबी की संख्या 24 से घटकर 12 रह जाएगी। इसके अलावा सरकार ने पीएसबी में 55250 करोड़ के कैपिटल इनफ्यूशन (पूंजी लगाने) का भी ऐलान किया। सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2017 में जहां 27 पीएसबी थे वहीं अब 5 ट्रिलियन डॉलर (five trillion dollar economy) का लक्ष्य हासिल करने के लिए ये घटकर 12 हो गए हैं।

इन बैंकों का होगा विलय :

सीतारमण ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स व यूनाइटेड बैंक मिलकर एक इकाई बन जाएंगे और दूसरा बड़ा पीएसबी भी बन जाएंगे। जिसका बिजनेस 17.95 लाख करोड़ रुपए का होगा और इनकी 11437 शाखाएं होंगी।

कैनरा व सिंडिकेट बैंक मिलकर चौथा बड़ा पीएसबी बन जाएंगे। इनका बिजनेस 15.2 लाख करोड़ का होगा। इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक व कॉरपोरेशन बैंक मिलकर पांच बड़ा पीएसबी बन जाएंगे। जबकि इंडियन बैंक का इलाहाबाद बैंक के साथ विलय होकर यह सातवां बड़ा बैंक हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *