Breaking News : महिला बाल विकास अधिकारियों का हुआ तबादला

All Congress Forms
रायपुर/नवप्रदेश। Transfer : राज्य सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के डेढ़ दर्जन जिला कार्यक्रम अधिकारियों (Transfer) का तबादला कर दिया है।
इसके तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय को रायपुर से गरियाबंद, (Transfer) जबकि जागरानी एक्का को गरियाबंद से धमतरी स्थानांतरित किया गया है. इसी प्रकार वरुण नागेश का तबादला रायपुर इंद्रावती से दंतेवाड़ा में उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास निदेशालय के पद पर किया गया है।
आदेश (Transfer) की सूची देखें-

