Breaking News, Road Accident : रायपुर एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा, तेज रफ्तार वाहन पलटा, ड्राइवर गंभीर, 3 घायल |

Breaking News, Road Accident : रायपुर एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा, तेज रफ्तार वाहन पलटा, ड्राइवर गंभीर, 3 घायल

Breaking News, Road Accident,

घायलों को अस्पताल ले जाती एम्बूलेंस।

रायपुर/नवप्रदेश । आज सुबह करीब 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट रोड पर हासदा (Breaking News, Road Accident) हो गया। मंदिरहसौद से नवा रायपुर सेक्टर 19 में ईंट ले जाते समय एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। तेज रफ्तर होने के साथ वाहन क्रमांक सीजी 04एनएस 3800 का अचानक टायर फट गया।

रफ्तार तेज होने की वजह से गाड़ी पोल से जा टकराई और पलट (Breaking News, Road Accident) गई। वहीं गाड़ी में सवार तीन अन्य लोग जो ईंट खाली करने जा रहे थे वे भी घायल हो गए।

घटना स्थल पर कुछ ही देर में 112 की टीम पहुंच गई उन्हांेने ड्राइवर पींटू वर्मा को देखा वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दो अन्य को मामूली चोट आई है। जिसमें एक व्यक्ति का हाथ टूटने की भी जानकारी (Breaking News, Road Accident) मिली है। घायलों को मेकाहारा ले गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *