BREAKING NEWS Raipur : राजधानी में युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर, नवप्रदेश। प्रदेश की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। बदमाशों के अंदर शासन-प्रशासन का कोई डर नहीं है।
इसी बीच एक और हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
दरअसल, पूरी घटना राजधानी के गुढ़ियारी इलाके की है। जहां एक युवक मीनार साहू की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस ने इस हत्या की पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पूरे मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।