Breaking News : CM बघेल के निमंत्रण पर 3 फरवरी को रायपुर आएंगे राहुल गांधी

IAS Transfer Breaking
रायपुर/नवप्रदेश। State Chief Minister : भूपेश बघेल के आमंत्रण पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी काे रायपुर आएंगे। वे यहां पर राजधानी के साइंस कालेज मैदान में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (State Chief Minister) ने राज्य सरकार की ओर से उनकाे आमंत्रित किया था। श्री गांधी ने आने की सहमति दे दी है। श्री गांधी कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र के विवाह समाराेह में भी शामिल हाेंगे।
हालांकि विवाह (State Chief Minister) 6 फरवरी काे है, लेकिन विवाह के कार्यक्रम पहले ही प्रारंभ हाे जाएंगे। राहुल गांधी श्री बघेल के बेटे और उनकी बहू से मुलाकात कर आशीर्वाद देंगे।