Breaking News : IAS अय्याज तंबोली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे, DOPT ने चीफ सिकरेट्री को भेजा पत्र

Breaking News : IAS अय्याज तंबोली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे, DOPT ने चीफ सिकरेट्री को भेजा पत्र

Breaking News :

Breaking News :

रायपुर/नवप्रदेश। Breaking News : IAS तंबोली अय्याज फकीरभाई केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। DOPT ने इस संदर्भ में चीफ सिकरेट्री को पत्र भेज दिया है। 2009 बैच के IAS अय्याज तंबोली केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें कैबिनेट सेक्रेटिएट में डायरेक्टर बनाया गया है। बता दें कि वे इस समय हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर हैं। श्री तंबोली बीजापुर और बस्तर के कलेक्टर रहे हैं।

सेंट्रल डेपुटेशन के लिए पिछले महीने राज्य सरकार ने एनओसी दिया था। तभी से वे पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे। तंबोली से पहले 2008 बैच के नीरज बंसोड़ भी प्रारंभ में कैबिनेट सेक्रेटेरियेट में डायरेक्टर बनकर गए थे। बाद में वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पीएस बन गए।

डीओपीटी की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक उन्हें तीन सप्ताह के भीतर ज्वाइन करना होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार के नियम के मुताबिक अगर कोई अफसर तीन सप्ताह के भीतर प्रतिनियुक्ति स्थल पर ज्वाइन नहीं करता है, तो उसे सेंट्रल स्टफिंग स्कीम से हाथ धोना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *