Breaking News : बड़ा रेल हादसा, 8 डिब्बे पटरी से उतरे
रोहतक, नवप्रदेश। हरियाणा के रोहतक स्थित खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास एक बड़े रेल हादसे की खबर है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
इस हादसे के कारण दिल्ली- रोहतक रेलवे ट्रेक पूरी तरह बाधित हो गया (Breaking News) है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे में चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।
वहीं इस हादसे के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्वीट करते हुए रूट पर यातायात बाधित होने की जानकारी (Breaking News) दी है। रेलवे ने ट्वीट करते हुए बताया कि, “उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के खरावड़ स्टेशन पर मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।”
उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने इस ट्वीट में बताया कि गाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 7.8.22 को रोहतक तक संचालित होगी, यानी यह रेलसेवा रोहतक-दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली ट्रेन रोहतक तक ही चलेगी, इसके आगे (Breaking News) रद्द रहेगी।
इसके साथ ही दूसरी ओर गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रविवार को रोहतक से ही खुलेगी, यानी दिल्ली से रोहतक तक यह ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा ट्रेन भी रविवार को रोहतक से ही खुलेगी, यानी दिल्ली से रोहतक तक यह ट्रेन रद्द रहेगी