Breaking : मद्देड़ में डीआरजी के साथ नक्सली मुठभेड, 1 जवान घायल, फायरिंग अभी भी जारी

Breaking : मद्देड़ में डीआरजी के साथ नक्सली मुठभेड, 1 जवान घायल, फायरिंग अभी भी जारी

Breaking: Naxalite encounter with DRG in Madder, 1 jawan injured, firing still going on

Bijapur Naxal Attack

बीजापुर/नवप्रदेश। Bijapur Naxal Attack : बीजापुर जिले के मद्देड़ के जंगल में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमे अभी भी गोलीबारी दोनों ओर से रुक-रुक कर जारी है। इस मुठभेड़ में DRG का एक जवान घायल भी हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मुखबिर से बीजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि मद्देड़ के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों के बड़े लीडर बैठक कर रहे हैं। जिसके बाद एसपी ने DRG जवानों की टीम को जंगल की ओर रवाना किया था। जंगल में पहुंचे जवानों को देखते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Bijapur Naxal Attack) शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से करीब एक घंटे लगातार गोलीबार हुई। इस बीच DRG का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया।

एसपी ने की घटना की पुष्टि

एसपी कमललोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की मुठभेड़ (Bijapur Naxal Attack) में एक जवान घायल हुआ है जिसे बीजापुर के स्थानीय जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को भी काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल रुक-रुक कर दोनों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है।

उन्होंने कहा कि जंगल में नेटवर्क नहीं होने की वजह से जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। घटना स्थल के लिए बीजापुर से बैकअप पार्टी को भी रवाना किया गया है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सर्चिंग की जाएगी, तभी वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल पायेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *