Breaking, Murder Of Man : धारदार हथियार से युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Breaking, Murder Of Man : धारदार हथियार से युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Breaking, Murder Of Man

धमतरी, नवप्रदेश। जिले में अज्ञाक युवक की खून से लतपथ लाश (Breaking, Murder Of Man) मिली है। पहली बार ग्रामीणों ने युवक को देखा। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू (Breaking, Murder Of Man) कर दी है।

जानकारी अनुसार युवक का शव पुल के नीचे ग्रामीणों ने पहले बार देखा था, इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। शव (Breaking, Murder Of Man) की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि युवक की कलाई पर अरुण नाम लिखा हुआ है।