Breaking Money Laundering : छत्तीसगढ़ में ED ने की दो माइनिंग अधिकारियों की गिरफ्तारी…

Breaking Money Laundering
रायपुर/नवप्रदेश। Breaking Money Laundering : ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो माइनिंग अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। ये पहली गिरफ्तारी होगी, जब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो माइनिंग अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारियों में शिव शंकर नाग, संदीप कुमार नायक शामिल है।
बता दें, ईडी की पूछताछ में माइनिंग अधिकारी शिव शंकर और संदीप के नाम सामने आई थी। दोनों पर रायगढ़ और कोरबा में पोस्टेड रहने के दौरान 25 रुपये कोल लेवी घोटाला करने की बातें सामने आई थी। पूछताछ में तथ्य मिलने के बाद ईडी की टीम में दोनों अधिकारियों को आज गिरफ्तार किया है।
बता दें इस मामले में एक IAS, एक राज्य प्रशानिक सेवा अधिकारी, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मी कांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, दीपेश टांक सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी (Breaking Money Laundering) हो चुकी है।