BREAKING: 13 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाला मेहुल चोकसी पकड़ाया, पीएम गैस्टन ब्राउन ने कहा- 48 घंटे में भेजा जा सकता है भारत…

BREAKING: 13 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाला मेहुल चोकसी पकड़ाया, पीएम गैस्टन ब्राउन ने कहा- 48 घंटे में भेजा जा सकता है भारत…

BREAKING, Mehul Choksi, fraudster of 13 thousand crores arrested, PM Gaston Brown said India can send in 48 hours,

Mehul Choksi

नई दिल्ली। Mehul Choksi: एंटीगुआ और बारबुडा से हाल में फरार हुए भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ लिया गया है। चोकसी बोट की मदद से डोमिनिका पहुंचा था। उसके खिलाफ इंटरपोल ने ‘यलो नोटिस’ जारी किया था। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी कारोबारी मेहुल चोकसी बीते दिनों एंटीगुआ में गायब हो गया था।

डोमिनिका में स्थानीय पुलिस ने उसे पकड़ा। चोकसी (Mehul Choksi) को एंटीगुआ अथॉरिटी को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं मेहुल चोकसी के डोमिनिका से गिरफ्तार होने के बाद भारत लाने की तैयारी तेज कर दी गई है। एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि अगले 48 घंटे के अंदर मेहुल चोकसी को भारत भेजा जा सकता है। मेहुल चोकसी डोमिनिका से सीधे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा।

बीते दिनों भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने उसके गायब होने पुष्टि की है। चोकसी के वकील ने बताया कि हीरा कारोबारी के गायब होने से उनका परिवार परेशान है और उन्हें इस पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल एंटीगुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन परिवार चोकसी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

रॉयल पुलिस फोर्स ने बताया था कि मेहुल चोकसी की तलाश में पुलिस ने उसकी तस्वीर के साथ एक बयान जारी किया, ताकि लोगों से उसके संबंध में जानकारी हासिल की जा सके। बयान में कहा गया है, पुलिस जॉली हार्बर के निवासी 62 वर्षीय मेहुल चोकसी के लापता होने के मामले की जांच कर रही है। चोकसी के लापता होने की शिकायत जॉनसन प्वाइंट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। वह 23 मई, 2021 (रविवार) से लापता है। चोकसी को आखिरी बार उसकी कार में देखा गया था। कार तो पुलिस ने बरामद कर ली है लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया है।

इसी साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय ने पीएनबी घोटाले में गीतांजलि समूह और आरोपी एवं इसके प्रवर्तक मेहुल चोकसी की 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की थी। यह घोटाला 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है। इडी ने एक बयान में बताया था कि धन शोधन रोधी कानून के तहत कुर्क की गई संपत्ति में मुंबई के गोरेगांव इलाके में ओ2 टावर स्थित 1,460 वर्ग फुट का फ्लैट, सोने एवं प्लेटिनम के आभूषण, घडिय़ां, हीरे, चांदी एवं मोतियों के नेकलेस और एक मर्सिडीज बेंज कार शामिल थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *