Breaking Leader Murder : शिवसेना नेता की खुलेआम गोली मारकर हत्या
अमृतसर/नवप्रदेश। Breaking Leader Murder : शिवसेना नेता सुधीर सूरी की पंजाब के अमृतसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या के वक्त वे मंदिर के सामने धरने पर बैठे हुए थे। इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वहीं इस हत्या के बाद पंजाब की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सुधीर सूरी शिवसेना (एच) में पार्टी का बड़ा चेहरा माने जाते थे। वहीं पुलिस का हत्या को लेकर कहना है कि हम फिलहाल लगातार इस पड़ताल में लगे हैं कि इस हत्या में किन लोगों की भूमिका है।
कूड़े में मूर्ति मिलने का जता रहे थे विरोध
शिवसेना नेता सुधीर सूरी (Breaking Leader Murder) की हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि वे गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्ति मिलने को लेकर वहां धरने दे रहे थे। इसी दौरान किसी ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उन पर गोली चला दी। गोली चलने के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच शिवसेना के कार्यकर्ता सूरी को लेकर अस्पताल भागे लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।