Breaking, Jammu-Kashmir: आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को बनाया निशाना, फेंका ग्रेनेड
जम्मू-कश्मीर, नवप्रदेश। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की लगातार कायराना हरकत देखी जा रही है। अब जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों (Breaking, Jammu-Kashmir) को निशाना बनाया है। जिसमें 2 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
इस घटना के बारे में पहल खबर आई थी कि सिलेंडर के फटने से 2 मजदूर घायल हुए हैं, लेकिन पुलिस ने इसे बाद में साफ कर दिया कि ये आतंकियों (Breaking, Jammu-Kashmir) की हरकत हैं, उन्होने प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था।
जिसके बाद मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और मजदूरों के बीच में अफरा-तफरी (Breaking, Jammu-Kashmir) मच गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की। जांच में सामने आया कि आतंकियों ने प्रवासियों पर ग्रेनेड से हमला किया है। इसमें दो मजदूर घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने शोपियां के अगलर ज़ैनापोरा क्षेत्र में एक ग्रेनेड फेंका, इसमें 2 प्रवासी मजदूर घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।