Breaking : CM भूपेश का निर्देश, छत्तीसगढ़ में लागू होगा ‘ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली’

Breaking : CM भूपेश का निर्देश, छत्तीसगढ़ में लागू होगा ‘ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली’

Breaking: Instruction of CM Bhupesh, 'Online building permit system' will be implemented in Chhattisgarh

Online building permit system

रायपुर/नवप्रदेश। Online building permit system : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक महती कदम उठते हुए नागरिकों को समय सीमा में और घर बैठे ही भवन अनुज्ञा प्राप्त हो सके इसके लिए मुख्य सचिव को निर्देशित कर दिया है।

आज प्रदेश के नागरिकों को लाभ देने के उद्देश्य से पूर्व से प्रचलित भवन अनुज्ञा (Online building permit system)स्वीकृति व्यवस्था के सुचारु क्रियान्वयन से प्रदेश में मानवीय हस्तक्षेप रहित ‘ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली’ लागू किए जाने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश ने ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली लागू करने की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल में सखा किया है।

प्रदेश में अब ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली लागू (Online building permit system) होने से प्रदसशवासियों को काफी लाभ मिलेगा। जिसमे मकान, दुकान या किसी कालोनी को निगम से परमिशन दिलाने के नाम पर अब किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। ऑनलाइन होने के कारण लोगों के लिए सहूलियत है, उन्हें बार-बार नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के चक्कर नहीं लगाने होगे। इससे लोगों का समय की भी बचत होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *