Breaking Inspector Transferred : 3 निरीक्षकों का हुआ तबादला… देखें लिस्ट

SI Promotion Breaking
बिलासपुर/नवप्रदेश। Breaking Inspector Transferred : बिलासपुर में तीन निरीक्षकों के तबादले हुए हैं। हरविंदर सिंह को प्रभारी एससीयू सेल से प्रभारी जिला विशेष शाखा तबादला किया गया। वहीं धर्मेंद्र वैष्णव को थाना सिविल लाइन से प्रभारी एसीसीयू सेल और निरीक्षक प्रकाश कांत प्रभारी मल्हार को थाना प्रभारी मस्तूरी बनाया गया है।
वहीं आरक्षक रामलाल सोनवानी एसीसीयू सेल बिलासपुर को सरकंडा थाना पदस्थ किया गया है।

