BREAKING: नए साल में महंगाई का तोहफा, सिलेंडर फिर हुआ महंगा.. |

BREAKING: नए साल में महंगाई का तोहफा, सिलेंडर फिर हुआ महंगा..

BREAKING, inflation gift in new year, cylinder becomes expensive again,

Gas Cylinder

Gas cylinder: 19 किलोग्राम सिलिंडर के दाम में 16.50 रुपए से लेकर 22.50 रुपये तक बढ़ोतरी

नई दिल्ली। gas cylinder: तेल विपणन कंपनियों ने नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को वाणिज्यिक गैस सिलिंडर उपभोक्ताओं को झटका देते हुए देश के चार बड़े महानगरों में 19 किलोग्राम सिलिंडर के दाम में 16.50 रुपए से लेकर 22.50 रुपये तक बढ़ोतरी की है।

हालांकि रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले सिलिंडर (gas cylinder) के दामों में कोई वृद्धि नहीं की है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज से 19 किलोग्राम वाला वाणिज्यिक इस्तेमाल में आने वाला सिलिंडर दिल्ली में 17 रुपये बढ़कर 1332 रुपये से 1349 रुपये का हो गया है।

15 दिसंबर को 50 रुपये का इजाफा

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी रसोई गैस सिलिंडर (gas cylinder) की पहले की कीमत 694 रुपये ही है। कोलकाता में इसका दाम 720.50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये है। गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर में 15 दिसंबर को 50 रुपये का इजाफा किया गया था।

वाणिज्यिक इस्तेमाल वाला 19 किलोग्राम का सिलिंडर (gas cylinder) कोलकाता में 22.50 रुपये बढ़कर 1387.50 से 1410 रुपये हो गया है। मुंबई में यह 17 रुपये महंगा होकर 1280.50 से 1297.50 रुपये हो गया है। चेन्नई में इसकी कीमत 16.50 रुपये बढ़ी है और यह 1446.50 रुपये से 1463.50 रुपये का हो गया है।

सरकार एक वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों को सब्सिडी दर पर देती है। इससे अधिक लेने पर उपभोक्ता को बाजार मूल्य अदा करना होता है। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है।

चार बड़े महानगरों में 19 किलोग्राम के सिलिंडर की नयी कीमत..रुपये में…

  • दिल्ली 1349.00
  • कोलकाता 1410.00
  • मुंबई 1297.50
  • चेन्नई 1463.50

गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलिंडर का दाम चार बड़े महानगरों में…..रुपये में…

  • दिल्ली 694.00
  • कोलकाता 720.50
  • मुंबई 694.00
  • चेन्नई 710.00

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *