Breaking Firing In Korba : RKTC के कार्यालय में अज्ञात लोगों ने की फायरिंग, फेंका पर्चा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Breaking Firing In Korba : RKTC के कार्यालय में अज्ञात लोगों ने की फायरिंग, फेंका पर्चा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Teacher Sacked Breaking: 3 teachers missing for a long time were sacked...order issued

Teacher Sacked Breaking

कोरबा, नवप्रदेश। कोरबा के कोतवाली थाना अंतर्गत टीपी नगर में RKTC के कार्यालय में अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है। इस वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस वालों को लगी पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची और आरोपीयों के धर पकड़ में जुट गई है। फायरिंग करने वालों के पकड़ने के लिए पुलिस नाकेबंदी कर रही है।

बता दें कि फायरिंग करने वालों ने साथ में एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें झारखंड में एक माइनिंग विवाद का उल्लेख है। गोली ऑफिस के शीशे पर लगी है। बाइक सवार के लिए पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जा रही है। कुछ महीने पहले झारखंड के चतरा में आरकेटीसी कार्यालय पर भी इसी तरह की फायरिंग हुई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *