BREAKING: कोरोना अस्पताल में आग 18 की मौत, सीएम ने दिए जांच के.. पीएम मोदी ने…

BREAKING: कोरोना अस्पताल में आग 18 की मौत, सीएम ने दिए जांच के.. पीएम मोदी ने…

Fire in Corona hospital in Gujarat, at least 18 deaths, CM gave investigation, PM Modi,

Fire in ICU of Bharuch Hospital

भरूच। Fire in ICU of Bharuch Hospital: गुजरात के भरूच में कल देर रात एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लग जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में कम से कम दो अस्पताल कर्मी भी शामिल बताए गए हैं। मृतकों की संख्या और बढऩे की आशंका है।

पुलिस ने बताया कि भरूच- जंबुसर बायपास रोड पर स्थित पटेल वेल्फ़ेयर हॉस्पिटल (Fire in ICU of Bharuch Hospital) में यह घटना हुई। मध्यरात्रि के बाद लगभग साढ़े 12 बजे इसके दो में से एक आईसीयू में आग की सूचना मिलते ही स्थानीय फ़ायर ब्रिगेड की टीम तुरंत हरकत में आ गयी।

कई मरीज़ों को अन्य अस्पतालों में स्थांतरित किया गया। उनमें से कई की हालत नाज़ुक बताई जाती है। आग लगने का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है पर समझा जाता है कि सम्भवत: शॉर्ट सर्किट के चलते ऐसा हुआ होगा।

सूत्रों ने बताया कि कुछ मरीज़ों की मौत स्थानांतरण के दौरान हुई हो सकती है। इससे पहले भी कोरोना संकट के दौरान गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट में ऐसी घटनाओं में कई मरीज़ों की मौत हो गयी थी।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

गुजरात सरकार ने राज्य के भरूच में कल देर रात एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लग जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत की घटना की जांच और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी विपुल मित्र समेत दो आईएएस अधिकारियों से इस घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं।

पीएम मोदी ने अग्निकांड में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के भरूच में एक अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने शनिवार को ट्विट संदेश में कहा , ” भरूच के अस्पताल में आग लगने के कारण लोगों की मौत होने से दुखी हूं। पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। गुजरात के भरूच में शुक्रवार देर रात एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लग जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *