Breaking : CBI कार्यालय में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची..कई अहम दस्तावेज...

Breaking : CBI कार्यालय में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची..कई अहम दस्तावेज…

Breaking, Fire broke out in CBI office, 5 fire tenders reached the spot, many important documents,

Fire broke out in CBI office

नई दिल्ली। Fire broke out in CBI office: राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय में गुरुवार सुबह आग लग गई। अचानक लगी आग के चलते सीबीआई के सभी अधिकारी इमारत से बाहर आ गए हैं। इमारत में काफी धुंआ है और फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंच गई है।

आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। सीबीआई (Fire broke out in CBI office) का कार्यालय दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी।

सीबीआई मुख्यालय के पास कई अहम दस्तावेज हैं। इस आग से क्या नुकसान हुआ है, इसके पीछे क्या कारण है अभी उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

ताजा रिपोट्र्स के मुताबिक आग बिल्डिंग की पार्किंग में लगी है। इससे इमारत में भी धुआं फैल गया है। अधिकारियों ने धुआं देखा और मौके से भाग कर बाहर आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *