BREAKING: खाने को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, मारपीट के बाद फंदे से लटक गई पत्नी

BREAKING: खाने को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, मारपीट के बाद फंदे से लटक गई पत्नी

BREAKING: Fight between husband and wife over food, wife hanged herself after fight

Fight between husband and wife over food

पति ने तीन रोटियां खाईं तो बोली पेट है या समुंदर!

शाहजहांपुर। Fight between husband and wife over food: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां एक पति ने तीन रोटी खा ली जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और इस विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।

शाहजहांपुर में पति और पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने आत्म हत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ। पति ने बताया शाम को खाना खाने के लिए घर आया था। चार रोटी लेकर खाना खाने लगा। तीन रोटी खा पाए थे, तभी पत्नी ने आकर कहा कि तुम्हारा पेट है या समुंदर।

तुम्हारा पेट ही नहीं भरता है। गैस सिलेंडर कौन भरवाएगा और सब्जी कौन लाकर देगा। ये सुनते ही पति को बहुत गुस्सा आया उसने पत्नी को जोरदार थप्पड़ मार दिया। उसके बाद दोनोंं के बीच मारपीट हुई थी।

महिला की मौत के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है। महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ हरियाणा में रहती थी। वहां पति ईट भ_े पर काम करता है। घटना के बाद पति ने मायके पक्ष को सूचना दी और शव को शाहजहांपुर लेकर आया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे महिला के भाई ने पति पर मारपीट कर हत्या करने के बाद शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *