Breaking : चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, 10 करोड़ की ठगी का मामला….
रायपुर/नवप्रदेश। Chitfund Action : छत्तीसगढ़ में चिटफंड मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज फिर एक डायरेक्टर की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से हुई है। राजधानी के तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों पहले निवेशकों ने 10 करोड से ज्यादा ठगी वसुंधरा रियलकॉन लिमिटेड कंपनी, जो चिटफंड (Chitfund Action)का काम करती थी, उसके द्वारा किये जाने की शिकायत राजधानी के तेलीबांधा थाने में की गई थी। निवेशकों का कहना था कि इस चिटफंड कंपनी ने रायपुर में वर्ष 2016 में करीब 500 लोगों से 10 करोड़ से भी जयादा का ठगी कर फरार हो गया था।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार कम्पनी के डायरेक्टरों की खोज में जुटे थे। पुलिस को जब पता चला की वसुंधरा रियलकॉन लिमिटेड कंपनी का एक डायरेक्टर गौरंगे राय कोलकाता में है। पुलिस पश्चिम बंगाल पहुंचकर उसके ठिकाने से आरोपी गौरंगे राय (Chitfund Action)को गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है। फर्जीवाड़े की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इधर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ किये जाने पर पता चला कि एक और डायरेक्टर संदीप पोराई अभी फरार है। पुलिस गौरंगे से संदीप की जानकारी लेकर उसके खोजबीन में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार अब वसुंधरा रियलकॉन लिमिटेड कंपनी की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। जिसके बाद चिटफंड कम्पनी में निवेशकों के जमा रकम को वापस किया जायेगा। आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर लगातार कार्यवाही चल रही है। इसके पहले भी कई चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं प्रदेश के कई निवेशकों को रकम भी सरकार के द्वारा वापस किया गया है।